रेलमगरा: धनत्रयोदशी पर्व पर गोगाथला ग्राम पंचायत में आरोग्य के देवता धन्वंतरि की पूजा की गई, दीप महोत्सव की शुभकामनाएं
धनत्रयोदशी पर्व गोगाथला ग्राम पंचायत में आरोग्य के देवता धन्वंतरि की पूजा कर दी गई दीप महोत्सव की शुभकामनाएं, कई जन प्रतिनिधि और अधिकारी रहे उपस्थित। गोगाथला में धनत्रयोदशी के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत गोगाथला के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आरोग्य के देवता प्रभु श्री धन्वंतरि जी की शुभ मुहूर्त में पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान आयुर्वेद कंपाउंडर राधाकृष्णन।