हसनगंज: थाना औरास के एएसपी साऊथ प्रेमचंद्र ने अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया, थाना प्रभारी को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
उन्नाव जनपद के थाना औरास का एसपी साउथ प्रेमचंद ने अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया है किया है वही निरीक्षण के दौरान थाना औरास परिसर, कार्यालय, मालखाना,सीसीटीएनएस, मिशन शक्ति केन्द्र/महिला हेल्पडेस्क, साइबर हेल्पडेस्क, भोजनालय, शस्त्रागार,आवासीय बैरक आदि का निरीक्षण किया गया तथा थाने पर मौजूद शस्त्र एवं अन्य अभिलेखों की प्रविष्टियों को जांचा गया