लातेहार: एसवीएम की छात्रा अक्शा प्रवीण ने प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता
विद्या भारती द्वारा संचालित विद्या विकास समिति, झारखंड के तत्वावधान में आयोजित 36वां प्रांतीय खेलकूद (शिशु वर्ग) समारोह 2025 में सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार की छात्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है।जानकारी प्राचार्य ने शनिवार की दोपहर दोपहर दो बजे दी है।