जैतहरी: मंत्री दिलीप जायसवाल की अपील: अपनी दिवाली स्वदेशी मनाएं, कुम्हारों के दीये जलाएं
अनूपपुर। दीपावली के अवसर पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने जिलेवासियों से विशेष अपील की है कि वे इस बार अपनी दिवाली को स्वदेशी बनाएं। उन्होंने कहा कि स्थानीय कुम्हारों से मिट्टी के दीए खरीदें, क्योंकि उनके हाथों की मेहनत ही असली रौशनी है। मंत्री ने कहा, “कुम्हारों से मोलभाव नहीं, उनसे मुस्कान बांटें — यही उनकी सच्ची कमाई है।”