सतवास: जल मिशन का काम कर रही ब्लू स्टार कंपनी ने नगर परिषद की भूमि पर सामग्री रखी
Satwas, Dewas | Oct 10, 2025 नेमावर क्षेत्र में जल मिशन योजना के तहत इन दिनो नल जल योजना का का काम ब्लू स्टार कंपनी के माध्यम से किया जा रहा है।कंपनी के मैनेजर और कर्मचारियों की मनमानी और दादागिरी के चलते जल मिशन योजना में काम आने वाली सामग्री को इनके द्वारा सात तलाई स्थित नगर पंचायत की भूमि पर लंबे समय से पटक रखी हे। कंपनी ने इस संबंध में ना तो अनुमति ली है और ना ही नगर पंचायत