कुंभराज थाना के खटकिया गांव में सास बहू के समूह से लोन में लिए ₹88000 चोरी हो गए। दर्ज FIR में फरियादी महिला अनिता कुशवाहा पत्नी चंदन कुशवाहा ने 18 दिसंबर को कहा, 9 दिसंबर को SBI कुंभराज से समूह लोन से सास बहू ने ₹44 ₹44 हजार लिए थे। 13 दिसंबर को चोर ताले तोड़कर चांदी की करधनी और ₹88000 ले गए। शिकायत पर पुलिस ने 17 दिसंबर को मामला दर्ज कर जांच में लिया है।