कोलारस: खरई-चिलावद रोड स्थित पुलिया के पास से चोरी हुई बाइक पुलिस ने की ज़ब्त, एक युवक गिरफ्तार
शिवपुरी जिले की तेंदुआ थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए।चोरी गई बाइक को बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया है। फरियादी पंजाब धाकड़ निवासी ग्राम खरई ने 16 अक्टूबर की दोपहर अपनी हीरो डीलक्स बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खरई-चिलावद रोड स्थित पुलिया के पास से बाइक को अभय सिंह पुत्र करन सिंह आदिवासी को गिरफ्तार किया है।