सिवनी: नवगत कलेक्टर शीतल पटले ने 'गिफ्ट अ डेस्क' को रखा सुचारू, दीपावली के अवसर पर यह दिवाली 'गिफ्ट अ डेस्क'
Seoni, Seoni | Oct 10, 2025 जिला कलेक्टर शीतल पटले ने पूर्व कलेक्टर संस्कृति जैन की मुहिम गिफ्ट अ डेस्क को सुचारू रूप से आगे बढ़ा रही हैं जिला कलेक्टर ने कहा दीपावली पर्व पर हम अपने परिचितों को मिठाई देते हैं इस दीपावली गिफ्ट अ डेस्क इस मुहीम में सभी जुड़े और बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में मदद करें