तमकुही राज: लतवा मुरलीधर में पेट्रोल पंप मालिक पर जमीन हड़पने का आरोप, पीड़ित परिवार 16 अक्टूबर से पेट्रोल पंप पर करेगा धरना
तमकुहीराज थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर स्थित लतवा मुरलीधर गांव में एक पेट्रोल पंप मालिक पर गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित परिवार के मुखिया हरेन्द्र सिंह व दीपराज सिंह का कहना है कि मालिक ने उनकी जमीन लीज पर ली, लेकिन तय धनराशि का भुगतान नहीं किया। न्याय न मिलने पर परिवार ने 16 अक्टूबर से पेट्रोल पंप के सामने अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया है।