छिंदवाड़ा नगर: मक्के के कम दाम मिलने से भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर कार्यालय में मक्के की माला डालकर किया प्रदर्शन
सोमवार दोपहर करीब 3:00 कलेक्टर कार्यालय में भारतीय किसान संघ के सदस्य गले में मक्के की माला डालकर पहुंचे उन्होंने कहा कि किसानों की मक्की की फसल आ चुकी है लेकिन दाम इतने कम है की लागत मूल नहीं निकल पा रहा है