सूरजपुर: आमगांव कोयला खदान में भूमि अधिग्रहण को लेकर विरोध कर रहे ग्रामीणों पर सुरक्षा कर्मियों ने किया लाठी चार्ज
सूरजपुर जिले में स्थित एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र के आमगांव कोयला खदान में भूमि अधिग्रहण कार्य के दौरान ग्रामीण विरोध करने पहुंचे। जहां सुरक्षा में लगे त्रिपुरा राइफल के जवानों ने महिलाओं और ग्रामीणों पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया और दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।