घाटमपुर: नवेली पावर प्लांट में हादसा, एक व्यक्ति की मौत और तीन घायल
घाटमपुर के नवेली पावर प्लांट के वैगन डिंपलर में कार्य करते वक्त हादसा हो गया।हादसे में कार्य कर रहे मजदूर नंदकिशोर की मौत हो गई वहीं अन्य तीन मजदूर घायल हो गए।मजदूर शिवचंद्र ने सोमवार शाम 6 बजे बताया वैगन डिंपलर में चहली टूटने से हादसा हुआ है।थाना प्रभारी ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों का इलाज चल रहा है।आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।