खुसरूपुर के बैकटपुर गांव में भारतीय डाकघर की ओर से चौपाल का आयोजन किया गया है। इस चौपाल के माध्यम से खुसरूपुर डाकघर के उप डाकपाल ने अपने ग्राहकों को विस्तार से योजनाओं के बारे में जानकारी दिया है। सुकन्या समृद्धि योजना, बचत खाता, आरडी खाता, वीमा पीएलआई के बारे में विस्तार से बताया गया है। मौके पर रवीना कुमारी, गुलशन फिरोज, आकाश कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे है।