इंदरगढ़: नगर के मेन बाजार में युवा कांग्रेस नेता सोनू यादव पर दो लोगों ने कट्टे से की फायरिंग, बाल-बाल बचे, मामला दर्ज
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मेन बाजार शीतला माता मंदिर के पास में रविवार रात्रि 9 बजे पुरानी रंजिश केचलते कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सोनू यादव पर दो लोगों ने कट्टे फायरिंग कर हमला किया था वह बाल बाल बचे फरियादी सोनू यादव ने ने बताया कि मैं माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था तभी पुरानी रंजिश की चलते धर्मेंद्र यादव अंदर बस्ती लला तिवारी कट्टे फायरिंग की बाल बाल बचा