प्रखंड के रंजीत नारायण सिंह सरस्वती विद्या मंदिर कुदरा सिसई के सभागार में छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज प्रखंड कमिटी का पुनर्गठन को लेकर बैठक किया गया। सर्व सहमति से प्रखंड अध्यक्ष सुधेश्वरी साहु उपाध्यक्ष मदन साहु सचिव कलेश्वर साहु कोषाध्यक्ष रामकुमार साहु प्रखंड युवा अध्यक्ष कृष्णा कुमार साहु कोषाध्यक्ष महावीर साहु हेम नारायण साहु को सचिव बनाया गया।