शिवपुरी नगर: डामरोनकला के युवक ने एसपी से लगाई गुहार, कहा- ताई रिश्तेदारों संग मिलकर मुझे झूठे केस में फँसवा सकती है
दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम डामरोनकला के निवासी रोहित दुबे ने अपनी ताई संतोषी पत्नी महेश कुमार दुबे और उनके रिश्तेदारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया है। रोहित ने बताया कि उनकी ताई ने उनके और उनके भाई मोहित शर्मा के खिलाफ झूठे केस में फंसाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।