मुलताई: संदीप कंस्ट्रक्शन के डंपरों से रात में अवैध मुरम की ढुलाई, प्रशासन को नहीं डर
Multai, Betul | Oct 6, 2025 मुलताई विधानसभा अंतर्गत इन दिनों खनन माफिया सक्रिय नजर आ रहे हैं रात के अंधेरे में खनन माफिया मोरम की अवैध रूप से खुदाई करके उसे खनिज को मोटे दम पर बेच रहे हैं जिसकी मानक विभाग को होने के बावजूद सोमवार शाम 5:00 बजे जानकारी देने से कतरा रहे।