बमोरी: धरनावदा थाना पुलिस ने ग्राम बनेह से भैंस चोरी के मामले में फरार तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
Bamori, Guna | Oct 14, 2025 इसके बाद दिनांक 28 सितंबर की सुबह फरियादी रामधन धाकड़ निवासी ग्राम बनेह थाना धरनावदा के द्वारा दिनांक 27-28 सितंबर 2025 की रात्रि में अपनी एक भैंस व दो पडि़यां के चोरी होने की झागर चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिस पर से धरनावदा थाने में अज्ञात आरोपी के अप.क्र. 229/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया था एवं जांच उपरांत प्रकरण में कैंट l