इटावा: नौसेना अफसर की पत्नी की मौत मामले में ट्रेन के टीटीई पर धक्का देकर हत्या का जीआरपी में मुकदमा दर्ज, सीओ ने दी जानकारी
Etawah, Etawah | Nov 27, 2025 नौसेना अफसर अजय यादव की पत्नी आरती यादव निवासी पुखरायां कानपुर देहात को ट्रेन से धक्का देने वाले टीटीई के खिलाफ जीआरपी इटावा थाना ने पिता अनिल यादव निवासी नौबस्ता कानपुर नगर की तहरीर पर गुरुवार दोपहर 3 बजे हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ जीआरपी ने यह जानकारी दी है। आरती देवी बुधवार सुबह पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन से दिल्ली जा रही, सामहो स्टेशन के पास