तारानगर: साहवा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बकरी चोर गिरोह के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, बनियाला से चोरी की 12 बकरियां और बकरा
साहवा थाना पुलिस ने 11 मार्च 2025 को बनियाला गांव की रोही में बकरी फार्म से 12 बकरी व बकरे चोरी कर ले जाने के प्रकरण में अन्र्तराज्जीय बकरी चोर गिरोह के आरोपी सन्नी कुमार उर्फ सोनू पुत्र मदन लाल वाल्मिकी,अम्बेडकर नगर मॉडल टाउन जिला लुधियाना पजांब व रवि सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह वाल्मीकि, बाबा दीपसिंह नगर, बसंत एवीएन कॉलोनी लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया है।