सिहोरा: ग्राम दर्शनी में पुलिस को देखकर जारी ने तालाब में लगाई छलांग
सिहोरा थाना क्षेत्र के दर्शनी में रात में जुआ फड एक तालाब के किनारे सजा हुआ था। पुलिस टीम वहां पहुंची तो तीन जुआरी ने तालाब में छलांग लगादी। पांच भगानिकले पुलिस ने सभी ऑठो जुआरीओं को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि तालाब के किनारे सेख अमजद, राजू खान, देवेंद्र चौरसिया, वसीम राईन, योगेंद्र चौरसिया, शुभम चौरसिया, रामविशाल बर्मन, विजय तिवारीजुआ खेल रहे थे।