बालोद: शहर में सातवें दिन भी जल संकट, नलों में नहीं आया पानी, अध्यक्ष ने कहा- नया मोटर लगाया गया, अब नहीं होगी समस्या
Balod, Balod | Oct 15, 2025 शहर में पिछले एक हफ्ते से जारी पेयजल संकट बुधवार को भी खत्म नहीं हो सका। सुबह से ही नलों में पानी नहीं आने से लोगों को फिर टैंकरों और निजी बोर के सहारे दिन गुजारना पड़ा। नगर पालिका प्रशासन के दावों के बावजूद जलापूर्ति सुचारु नहीं हो पाई।