जसवंतनगर: डीएम शुभ्रांत शुक्ला ने फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा की, मलाजनी-धरवार में किसानों को योजना के लाभ बताए
जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने ग्राम मलाजनी और धरवार गांवों का दौरा किया। उन्होंने किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री अभियान की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस रजिस्ट्री के जरिए किसानों को भविष्य में मिलने वाली सभी सरकारी योजनाये मिलेगी।