शामगढ़ नगर परिषद के द्वारा बैठक में अहम निर्णय लेते हुए, नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव द्वारा बैठक में नगर परिषद के एक कर्मचारी सुनील मांदलिया को अनुपस्थित रहने एवं कार्य के प्रति अनियमिताएं बरतने एवं कई बातों को लेकर नगर परिषद द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया। और नगर परिषद के कर्मचारियों को अनियमीताओं को लेकर सुनील मांदलिया को निलंबित किया गया।