सतबरवा: पलामू किला में यज्ञ का चेरो आदिवासी समाज ने किया विरोध, स्थान न बदलने पर एफआईआर की चेतावनी
पलामू किला परिसर में यज्ञ कार्यक्रम का चेरो आदिवासी समाज ने विरोध किया है और स्थान परिवर्तित करने की मांग की है। ना करने पर एफआइआर की चेतावनी दी है। मेदिनी वेलफेयर ट्राइबल सोसाइटी, राष्ट्रीय चेरो जनजाति महासंघ तथा चेरो आदिवासी भैयारी पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में मेदिनीनगर में मंगलवार शाम 5 बजे तक बैठक कर विरोध का निर्णय लिया गया।