दिघवारा: मौजमपुर दलित बस्ती से लापता व्यक्ति का शव रेलवे लाइन के गड्ढे में मिला, परिजनों में कोहराम
Dighwara, Saran | Oct 11, 2025 शनिवार 12बजे अवतारनगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर स्थित पुरानी रेलवे लाइन के समीप गढ्ढे से शुक्रवार शाम5बजे से लापता व्यक्ति का शव बरामद किया गया।बरामद शव की शिनाख्त मौजमपुर दलित बस्ती निवासी 45वर्षीय अशोक राम के रूप में हुई।जिनके गुमशुदगी का रिपोर्ट परिजन द्वारा अवतारनगर थाना में लिखवाई गई थी।वह शुक्रवार को शाम 5बजे शौच करने घर से निकले थे।बहुत समय तक वापस नहीं