कोल: मडराक में प्रॉपर्टी विवाद पर ईट बंटवारे को लेकर हुआ पथराव, दो भाइयों के परिवारों में मारपीट, 5 घायल
Koil, Aligarh | Oct 8, 2025 दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना मडराक इलाके के कस्बा से सामने आई है। जहां प्रॉपर्टी विवाद में ईट बंटवारे को लेकर पथराव हो गया। बता दे की दो भाइयों के परिवार के बीच यह पथराव हुआ और जमकर मारपीट हो गई।दो भाइयों के परिवार के लोगों ने एक दूसरे के साथ जमकर ईटों से मारपीट की इस दौरान घटना में दोनों ओर से पांच लोगों के सिर फट गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।