कोरबा: दिवाली के दिन कोरबा के बाजार में रही रौनक, जमकर हुई खरीददारी
Korba, Korba | Oct 20, 2025 पिछले दो दिनों की तरह दिवाली के दिन यानी सोमवार को भी कोरबा का बाजार पूरी तरह से गुलजार नजर आया. हर साल की तरह इस साल भी घंटाघर चौक पर दूर दूर से केले के पौधे,गेन्दा फूल सहित पूजा पाठ के समानों की दुकान सजी रही जहाँ सुबह सात बजे से ही लोंगो की आवाजाही शुरू हो गई.