गोरमी: युवक ने घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश की, मामला दर्ज
Gormi, Bhind | Dec 1, 2025 युवक ने घर में घुसकर की चोरी करने की कोशिश मामला लहर अनुभाग के अंतर्गत आने वाले असवार थाना क्षेत्र के करियावली गांव का है, फरियादी प्रशांत पुत्र रामबाबू पाल ने बताया मेरे ही गांव का रहने वाला राजू बारर चोरी की वारदात के नियत से रात को 9 बजे के करीबन घर में घुसा है, हम और हमारे पापा घर पर नहीं थे इस समय केवल हमारे चाचा रामकली घर पर थी,