रॉबर्ट्सगंज: अंबेडकर नगर मलिन बस्ती में सपा के जिला सचिव ने बच्चों को मिठाई और कॉपी-पेन बांटकर मनाई दिवाली
राबर्ट्सगज के अंबेडकर नगर मलिन बस्ती में सोमवार दोपहर 2 बजे सपा के जिला सचिव ने बच्चो को मिठाई औऱ कॉपी पेन बांटकर दिवाली मनाई। सपा के जिला सचिव ने कहा कि पीडीए दिवाली का त्योहार आपसी समरसता और सौहार्द के साथ दिवाली मना रहा है हम समाज के सभी लोगो को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं। मलिन बस्ती के लोगों के साथ दिवाली मनाकर खुशी मिली है।