इसराना: थाना 13 ,17 सेक्टर पुलिस ने टोल प्लाजा के पास युवक से धोखाधड़ी कर18 हजार 3 सौ की ठग्गी करने 2 ओर आरोपियों को गिरफ्तार
Israna, Panipat | Apr 12, 2024 रोहताश वासी डुमियाणा ने बताया कि 23 मार्च को शाम करीब 5:20बजे वह पानीपत टोल प्लाजा पर उतरा जंहा 4/5 लड़के रंग का खेल खेल रहे थे। युवकों ने उसे खेल के पैसे डबल करने प्रलोभन दिया और पैसे दिखाने के लिए कहा।कैश न होने पर युवकों ने गूगल से 18 हजार 3 सौ रुपये अपने खाते में डाल फरार हो गए।पुलिस12 अप्रैल अजय वासी नारायणा व रोहित वासी सैनी कॉलोनी को काबू कर जेल भेजा।