विश्वगीताप्रतिष्ठानम् की जिला स्तरीय गीतास्वाध्याय कार्यशाला अनामय आश्रम के सभागार में रविवार सुबह 9:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक आयोजित की गई। कार्यशाला में अशोकनगर, शिवपुरी, गुना, ग्वालियर सहित दतिया जिले के जिला, प्रान्तीय एवं केन्द्रीय पदाधिकारी एवं गीतास्वाध्यायी सम्मिलित हुए। प्रथम सत्र में प्रार्थना, परिचय, संगठन के सिद्धांत, कार्यवृत्त पर रहा।