समाहरणालय में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में शनिवार शाम करीब छह बजे नगरपालिका निर्वाचन की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की तथा विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों को उनके निर्धारित कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों को बताया।