डिंडौरी: रहंगी के पास एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्रों ने शिक्षकों पर मनमानी का आरोप लगाकर मंडला-डिंडौरी मार्ग पर लगाया जाम
डिंडौरी जिले के रहंगी गांव के पास एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्रों ने शिक्षकों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मंडला डिंडौरी सडक मार्ग पर बैठकर जमकर नारेबाजी करते हुए जाम लगाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में रविवार शाम 4:00 से वायरल हो रहा है। छात्रों ने पुलिस और पत्रकारों के समझाइश के बाद जाम समाप्त किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा।