बांदा: एसपी ऑफिस पहुंचे एक व्यक्ति ने परिवार के साथ लगाई गुहार, भाई और एक अन्य पर घर में जबरन हिस्सा मांगने का लगाया आरोप
Banda, Banda | Oct 29, 2025 बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र के कमनौडी गांव का निवासी मातादीन नाम का व्यक्ति बुधवार को SP आफिस पहुँना जहां पर इसने अपने भाई व गांव के एक व्यक्ति के द्वारा पारिवारिक बंटवारे में मिले घर मे भी हिस्सा मांगने का आरोप लगाया। मातादीन ने बताया कि मेरे पिता ने बंटवारा किया और हम तीनो भाइयों को हिस्सा दे दिया वही छोटा भाई अब मेरे हिस्से के घर में हिस्सा मांग रहा है