चिनिया: चिनियां में बारिश से आफत, चार गरीब परिवारों के खपरैल घर क्षतिग्रस्त
Chinia, Garhwa | Sep 18, 2025 चिनियां थाना क्षेत्र के बेता पंचायत के पाल्हे गांव में बुधवार को हुई भारी बारिश ने शाम करीब 7:00 बजे के आसपास और सुबह 6:00 तक चार गरीब परिवारों को तबाह कर दिया। नीरा देवी पति राकेश सिंह, सुरती देवी पति सुरेंद्र साह, धनरजियां कुंवर पति जगदीश साह, सुनीता देवी पति उमेश साह और संती देवी पति सुशील कोरवा का खपरैल घर धराशायी हो गया। इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार...