सीरगोवर्धनपुर में संत रविदास मंदिर के पास सीवर की समस्या को लेकर नागरिक परेशान
#jansamasya
Sadar, Varanasi | Sep 18, 2025 वाराणसी के संत रविदास जन्म स्थली सीरगोवर्धन स्थित मंदिर के 100 मीटर आगे रमना, काशीपुरम कॉलोनी बनपुरा और हाईवे से जोड़ता मार्ग पर लगभग एक महीने से सीवर की समस्या को लेकर सड़क पर पानी जमा हुआ है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर कई विद्यालय है। सीवर के पानी से बच्चे, महिलाएं, राहगीर और वाहन चालक गिर कर चोटिल हो रहे हैं।