होडल: होडल में बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन धर्म यात्रा में लोगों को कई मुद्दों पर शपथ दिलाई
Hodal, Palwal | Nov 12, 2025 होडल में बाबा बागेश्वर धाम धीरेन्द्र ने यात्रा के दौरान लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि वह सदा अपना जीवन सनातन धर्म के लिए ही रखें, गायों की रक्षा करें, देश व समाज को छुआ छूत और भेदभाव मुक्त करेंगे. भारत में हो रही अवैध धर्मांतरण को रोकेंगे और धर्मांतरण करने वालों की घर वापसी कराएँगे. इस मौके पर होडल विधायक हरेंद्र सिंह व तमाम संत समाज के लोग मौजूद रहे