आनंदपुरी: छाजा गांव में महिला से चैन लूट का खुलासा, छह माह से फरार 10 हजार का ईनामी आरोपी बापर्दा गिरफ्तार
आनंदपुरी थाना क्षेत्र के छाजा गांव में महिला से सोने की चैन लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। छह माह से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के ईनामी आरोपी लोकेश किर (24), निवासी कोटड़ा बड़ा, थाना लोहरिया, जिला बांसवाड़ा को पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया है।