टहरौली में ग्राम न्यायालय में न्यायाधीश श्रेयांश निगम ने आज शनिवार को समय 1 बजे पत्रकारों से बात कर कहा कि जिला न्यायाधीश के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत के लंबित सिविल और आपराधिक समझौता योग्य मामले पारिवारिक विवाद मोटर एक्सीडेंट क्लेम,बिजली बिल विवाद,उपभोक्ता शिकायतें,बैंक रिकवरी,फौजदारी,आबकारी विभाग आदि से संबंधित वाद रहे हैं जिनका समाधान किया गया