शिवपुरी: अमोला क्रेशर पर गोसेवकों ने फोर-लेन से गोवंश हटाया, सड़क हादसे टलने की संभावना
शिवपुरी जिले के अमोला क्रेशर गांव में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे गोसेवकों की टीम ने NH-27 फोर-लेन से गोवंशों को हटाया। यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि गोवंश और वाहन चालकों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। जानकारी के अनुसार, पिछले तीन दिनों से फोर-लेन पर गोवंशों के विचरण से लगातार हादसे हो रहे थे। इसी को देखते हुए गोसेवकों की टीम ने सक्रिय पहल करते हुए सभी ।