पनागर: गोराबजार थाना क्षेत्र के राजुल टाउनशिप में घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोरों का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
गोराबाजार थाना में राजुल टाउन शिप व अन्य स्थानों में चोरी की वारदातों से हड़कंप मचा हुआ है। जहा गुरुवार सुबह 8 CCTV कैमरे के फुटेज सामने आएं हैं। जिसमें तीन से चार की संख्या में चोर घरों की रेकी करते नजर आ रहे हैं।उल्लेखनीय है कि राजुल टाउन शिप निवासी 57 वर्षीय अनूप खरे व अन्य तीन लोगों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके घरों के ताले तोड़ चोर द्वारा चोरी गई।