मांगरौल: अंता मांगरोल विधानसभा क्षेत्र के गांवों में प्रमोद भाया ने किया मतदाताओं से सघन जनसंपर्क
Mangrol, Baran | Oct 27, 2025 प्रमोद जैन भाया द्वारा अंता मांगरोल विधानसभा क्षैत्र के थामली, राजपुरा, मजरावता, तेजगढ, रीठोद, सायगढ, भैरूपुरा, कांकरा, कोटडीसूण्डा, उल्थी, बेवडिया, रेबारपुरा, फून्दा जी की टापरिया, मानपुरा, खेडली केषो, टापरिया, तिसाया, पीलियां गांवों में मतदाताओं से जनसम्पर्क किया गया। सोमवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद जैन भाया ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि...