खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला गरियाबंद की जांच में नकली दावों के संगठित कारोबार का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जांच में पाया गया कि गोबरा नवापारा के नवकार मेडिकल स्टोर से फर्जी बिल पर खांसी की बेस्टो कफ सिरप बिक रही थी इस मामले में अब पुलिस ने मेडिकल से संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जान शुरू कर दी है।