गोमिया: चर्चित लापता मुखिया मामले में पुलिस की जांच पूरी, बेरमो SDPO ने किया खुलासा
Gumia, Bokaro | Oct 7, 2025 गोमिया थाना क्षेत्र के चर्चित पलिहारी गुरुडीह पंचायत के मुखिया सपना कुमारी लापता मामले में मंगलवार समय लगभग साढ़े बजे इस मामले से जुड़ी नए तथ्य सामने आई है।मंगलवार को बेरमो एसडीपीओ वरिष्ठ नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखिया सपना कुमारी की लापता मामले में पुलिस की जांच पूरी हो गई है।इस मामले को अब पटाक्षेप कर दिया गया है।महिला मुखिया का पारिवारिक विवाद।