कानपुर: हनुमंत विहार के बसंत विहार इलाके में नवजात के शव को नोचते दिखे कुत्ते, लोगों ने पुलिस को दी सूचना
हनुमंत विहार के बसंत विहार इलाके में गुरुवार सुबह 10 बजे एक नवजात के शव को कुत्ते को नोचते हुए देखा तो स्थानीय लोगों को सूचना दीसूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंचीक्षेत्रीय लोगों ने बतायाकीनवजात शिशु का शव बुरी तरीके से क्षतिगृस्त है नवजात का सर गायब है