धौलपुर: भाजपाइयों ने जीएसटी कम होने के फायदे गिनाए, आयोजित की प्रेसवार्ता
र। भाजपा जिला कार्यालय धौलपुर पर मंगलवार को जीएसटी सुधारो पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें जिला अध्यक्ष राजवीर ने प्रत्येक बिंदु पर तुलनात्मक विवरण दिया। पहले जीएसटी 5% 12% 18% और 28% थी। अब प्रधानमंत्री मोदी ने इसे 5% और 18 परसेंट का प्रावधान किया है। अब पूरी व्यवस्था आसान और पारदर्शी है। जीएसटी सुधारो से आम परिवार को राहत मिलेगी। बाड़ी विधानसभा प्रत्या