बिदुपुर: अमेर वार्ड नंबर 13 से 5 वर्षीय बच्चा लापता, एसडीआरएफ ने नदी में की तलाश
बिदुपुर थाना क्षेत्र के अमेर गांव वार्ड नंबर 13 से शनिवार की शाम से लापता बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बच्चे के लापता होने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मिली जानकारी के अनुसार, अमेर निवासी सोनू कुमार का पांच वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार शनिवार की शाम अचानक घर से लापता हो गया। परिजनों ने आसपास के इलाकों में उसकी काफी खोजबीन की।