रेलमगरा: गोगाथला को सौगात: शनिवार को प्रधानमंत्री करेंगे BSNL 4G टावर का उद्घाटन, तैयारियां तेज हुईं
गोगाथला को सौगात: शनिवार को प्रधानमंत्री करेंगे BSNL 4G टावर का उद्घाटन, तेज हुईं तैयारियां। राजसमंद के गोगाथला में भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा स्थापित 4G मोबाइल टावर का उद्घाटन शनिवार 27 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा। गोगाथला के निवासियों का लंबा इंतजार अब खत्म होने को है।