मनवाड़ा से लापता हुए शुभम कीर और करण कीर की हत्या के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मुख्य आरोपी अज्ञात है, सोमवार को करीब 1 बजे पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। तीनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है,हालांकि पुलिस अभी तक अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। पुलिस का अनुमान है कि इस दोहरे हत्याकांड में और भी आरोपी शामिल।